Instrumental Music Sangeet Bhushan Part 1 Syllabus In Hindi First Year Pracheen Kala Kendra

4.6/5 - (8 votes)

Instrumental Music Sangeet Bhushan Part 1 Syllabus

तंत्रवाद्य

परीक्षा के अंक

   Max- 100 

शास्त्र – 25

क्रियात्मक – 75        

शास्त्र

  • संगीत के पारिभाषिक शब्दो का ज्ञान –

 संगीतध्वनि,  श्रुति,  नाद,  स्वर(विकृत  और शुद्ध , चल  और अचल स्वर )सप्तक ,थाटराग (राग की तीन जातियाँ ),मुखयांग  , स्थाई ,आरोही ,  आवरोही,  और  संचारी , अलंकार वादी,  संवादी,  अनुवादि, वर्जित स्वर,  आरोह,  अवरोह ,     गत, बोल, आकर्ष प्रहार (सुलट), अपकर्ष प्रहार (उलट) , लय ,और उसके प्रकार (बिलम्बित , मध्य और द्रुत ),,  तोड़ा बाज का टार , जोड़ का टार , मात्रा ,ताल , विभाग , सम ,खाली , ठेका , आवर्तन , ठाह , और दुगुन ।

क्रियात्मक

  1. अपने वाद्ययंत्र पर उँगलियों के सही रखाव का ज्ञान और साधारण अलंकार बजने का ज्ञान ।
  2. अपने वाद्ययंत्र पर दस अलंकार , ठाह और दूगुन लय में बजने का अभ्यास ।
  3. दा ,द , दिर ,द्रार ,दारा आदि बजने का अभ्यास (सितार तथा सरोद यंत्र पर) । निम्नलिखित रागों में मसीतखानी , राजखानी गत तोड़ो के साथ बजाने का अभ्यास ।
  4.  निर्धारित राग –  बिलावल ,यमन,काफी,भैरव , भीमप्लासी , भूपली और विहाग  
  5.  स्वर विस्तार सुनकर राग पहचानने की क्षमता ।
  6. निम्नलिखित ताल समूहों के ठेको के बोल ठाह और दूगुन लय ताली , खाली, दिखाकर बोलने का अभ्यास –दादरा , कहरवा, तीनताल, झपताल , और एकताल । राष्ट्रिए गान – जन गण मन ।   टिप्पणी – पूर्व वर्ष का पाठ्यक्रम संयुक्त रहेगा .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top